कृपया इस ब्लॉग को पढे एवं यथा-सम्भव मदद करें।
ये आप सभी लोगों से मेरी गुजारिश हैं।
----------------------------------
ये सूरज है । इस सूरज के पास ७ घोड़े नहीं हैं। इस के पास एक भी घोड़ा नही है। क्या कर रहे हैं आप इस सूरज के लिए । इस सूरज के लिए कुछ घोड़े की तलाश है। आइये हम इस शुभ कार्य में मदद करें। सूरज के जीवन को राहू-केतु ने ग्रस लिया है। इस असमय सूर्य ग्रहण को दूर करना है। वैसे आसमान पे बादल छाए हैं पर आशा के इस सूरज को बचाना है और आप से हमारी गुजारिश हैं सविनय निवेदन कृपया मदद करिये ,
बस इतना ही कहना चाहता हूँ।
दोस्तों , एक माँ को उसका पुत्र मिलेगा, किसी को नया जीवन मिलेगा क्या आप को खुशी नहीं होगी?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Blog Archive
-
▼
2008
(26)
-
▼
May
(22)
- राष्ट्र कैसा हो?
- http://savesuraj.blogspot.com/
- वक्त की तकदीर
- कौन छोटा कौन बड़ा
- वो लोग जिंदा नहीं हैं.
- भारत की अमीरी भाग -१
- राह से भटकते नौजवान
- भारत की अमीरी
- अब मुझे सो जाने दो
- अरसा बाद
- बांधों नही बंधू मुझे
- सोया नहीं आज सारी रात
- चौराहे पर एक रेस
- धर्मं का धुरा
- स्वागत है
- नाम जो बदल गया
- सिमटती हुई दुनिया बिखरते हुए लोग
- कैद ....
- आओ करें युद्ध की तैयारी ??
- पराये देश में ???
- मन तो है बैतलवा!!
- इक नयी कोशिश !
-
▼
May
(22)
About Me
- Mukul
- मैं एक ऐसा व्यक्ति हूँ जो सोचता बहुत हूँ पर करता कुछ भी नहीं हूँ. इस से अच्छा मेरा परिचय कुछ भी नहीं हो सकता है मैं खयालों की दुनिया में जीने वाला इन्सान हूँ . सच्चाई के पास रह कर भी दूर रहने की कोशिश करता हूँ अगर सच्चाई के पास रहूँगा तो शायद चैन से नहीं रह पाउँगा पर हर घड़ी सत्य की तलाश भी करता रहता हूँ . शायद आप को मेरी बातें विरोधाभाषी लग रही होगी पर सच्चाई यही हैं.. ये बात सिर्फ मुझ पर हीं नहीं लागू होती है शायद हम में से ज्यादातर लोगों पर लागू होती है. मैं तो गांव में पला -बढा ,शहर की बारीकियों से अनजान इक गंवई इन्सान हूँ जिसे ज्यादातर शहर के तौर तरीके पता नहीं हैं.
3 comments:
dont worry brother ... we are here to contribute ...
savesuraj blog तो खुलता ही नहीं है ये है क्या
http://savesuraj.blogspot.com/
is ko address bar mein copy karen
khool jayega
Post a Comment