Sunday, May 4, 2008

सोया नहीं आज सारी रात

इस बात की चिंता है
कल बब्लू स्कूल कैसे जाएगा
परसों बिटिया की शादी कैसे होगी
सुबह चूल्हा कैसे जलेगा
यही सोंचता रहा सारी रात
मैं सोया नही सारी रात
कैसे चुकेगा महाजन का कर्जा उधार
कैसे बचेगी बब्लू के मम्मी की इज्जत
कब तक रहेगी छुपी हुई चिथड़े कपड़ो में
कई कौरव हैं आगे पीछे
दुसाशन जिम में अपनी body बना रहा है
सुयोधन के आदेश पे
तभी सोया नहीं हूँ सारी रात
जंगल भी कट गए हैं
कहाँ करूंगा अज्ञातवास
तभी सोया नही आज सारी रात

No comments:

About Me

मैं एक ऐसा व्यक्ति हूँ जो सोचता बहुत हूँ पर करता कुछ भी नहीं हूँ. इस से अच्छा मेरा परिचय कुछ भी नहीं हो सकता है मैं खयालों की दुनिया में जीने वाला इन्सान हूँ . सच्चाई के पास रह कर भी दूर रहने की कोशिश करता हूँ अगर सच्चाई के पास रहूँगा तो शायद चैन से नहीं रह पाउँगा पर हर घड़ी सत्य की तलाश भी करता रहता हूँ . शायद आप को मेरी बातें विरोधाभाषी लग रही होगी पर सच्चाई यही हैं.. ये बात सिर्फ मुझ पर हीं नहीं लागू होती है शायद हम में से ज्यादातर लोगों पर लागू होती है. मैं तो गांव में पला -बढा ,शहर की बारीकियों से अनजान इक गंवई इन्सान हूँ जिसे ज्यादातर शहर के तौर तरीके पता नहीं हैं.