अपने देश की ताकत युवा हैं ।भारत में और देशों के अपेक्षा जयादा युवा लोग हैं । यहाँ के लोगों की शायद अभी औसत उम्र ३५ वर्ष होगी तो क्या कहेंगे आप ? भारत नौजवानों का देश है या नही । हाँ है सचमुच में !
ये युवा लोग !!
ये युवा पीढी भटक रही है
गुमराह हो रही है
अपनी परम्पराओं को भूल रही है
चलिए कोई बात नहीं है
वक्त के साथ सब कुछ बदलता है
पर ये तो अच्छी बात नही है
अपने मजबूत कन्धों को कमजोर करना
अपने फेफड़ों में धुआं भरना
अपनी नसों में जहरीली दवाइयां भरना !!
खुद को खोखला करना
अपने माँ बाप की आंखों में आंसू भरना
ये राह से भटकते नौजवान !!
गुजारिश है तुम से !!!
लौट आओ तुम सही रास्ते पर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Blog Archive
-
▼
2008
(26)
-
▼
May
(22)
- राष्ट्र कैसा हो?
- http://savesuraj.blogspot.com/
- वक्त की तकदीर
- कौन छोटा कौन बड़ा
- वो लोग जिंदा नहीं हैं.
- भारत की अमीरी भाग -१
- राह से भटकते नौजवान
- भारत की अमीरी
- अब मुझे सो जाने दो
- अरसा बाद
- बांधों नही बंधू मुझे
- सोया नहीं आज सारी रात
- चौराहे पर एक रेस
- धर्मं का धुरा
- स्वागत है
- नाम जो बदल गया
- सिमटती हुई दुनिया बिखरते हुए लोग
- कैद ....
- आओ करें युद्ध की तैयारी ??
- पराये देश में ???
- मन तो है बैतलवा!!
- इक नयी कोशिश !
-
▼
May
(22)
About Me
- Mukul
- मैं एक ऐसा व्यक्ति हूँ जो सोचता बहुत हूँ पर करता कुछ भी नहीं हूँ. इस से अच्छा मेरा परिचय कुछ भी नहीं हो सकता है मैं खयालों की दुनिया में जीने वाला इन्सान हूँ . सच्चाई के पास रह कर भी दूर रहने की कोशिश करता हूँ अगर सच्चाई के पास रहूँगा तो शायद चैन से नहीं रह पाउँगा पर हर घड़ी सत्य की तलाश भी करता रहता हूँ . शायद आप को मेरी बातें विरोधाभाषी लग रही होगी पर सच्चाई यही हैं.. ये बात सिर्फ मुझ पर हीं नहीं लागू होती है शायद हम में से ज्यादातर लोगों पर लागू होती है. मैं तो गांव में पला -बढा ,शहर की बारीकियों से अनजान इक गंवई इन्सान हूँ जिसे ज्यादातर शहर के तौर तरीके पता नहीं हैं.
No comments:
Post a Comment