Sunday, May 11, 2008

भारत की अमीरी

आज हमारे देश के कई सारे लोगों का शुमार दुनिया के धनकुबेरों में होता हैं। थोड़ा मुझे आश्चर्य भी होता है ,खुशी भी होती है और कभी -कभी ये भी लगता है की क्या ये भारत की असली तस्वीर है शायद नहीं ।
मुझे भारत की इस अमीरी पर थोड़ा आश्चर्य भी होता है। कितने दिनों तक चलेगा ये सब
भारत की जो मूलभूत ताकत है वो कमजोर होती जा रही है। भारत एक कृषि प्रधान देश है और कृषि पर जीने वाले लोग भूखों मर रहे हैं।
चाहे कोई भी राष्ट्र हो जिसकी मूल ताकत में घुन लग जाएगा वो जायदा दिनों तक प्रगति के पथ पर नही चल पायेगा।
मुझे लगता है की अगर किसी राष्ट्र को अपनी सम्प्नता बनाये रखनी है तो उस देश के किसानों को खुशहाल होना पड़ेगा क्यों की वो राष्ट्र की ताकत हैं।
(आगे जारी रहेगा)

No comments:

About Me

मैं एक ऐसा व्यक्ति हूँ जो सोचता बहुत हूँ पर करता कुछ भी नहीं हूँ. इस से अच्छा मेरा परिचय कुछ भी नहीं हो सकता है मैं खयालों की दुनिया में जीने वाला इन्सान हूँ . सच्चाई के पास रह कर भी दूर रहने की कोशिश करता हूँ अगर सच्चाई के पास रहूँगा तो शायद चैन से नहीं रह पाउँगा पर हर घड़ी सत्य की तलाश भी करता रहता हूँ . शायद आप को मेरी बातें विरोधाभाषी लग रही होगी पर सच्चाई यही हैं.. ये बात सिर्फ मुझ पर हीं नहीं लागू होती है शायद हम में से ज्यादातर लोगों पर लागू होती है. मैं तो गांव में पला -बढा ,शहर की बारीकियों से अनजान इक गंवई इन्सान हूँ जिसे ज्यादातर शहर के तौर तरीके पता नहीं हैं.