Wednesday, June 8, 2011

मरने के baad

मुझे नहीं पता मेरे मरने के बाद मेरा क्या करोगे
चील कुत्तों को खिलाओगे ,जलाओगे, जमीन के नीचे दफ़न कर दोगे या पानी के प्रवाह में फेक दोगे.
मुझे उसकी चिंता नहीं हैं
मैं अभी जिन्दा हूँ.
मुझे भर पेट भोजन चाहिए
चाहो तो मेरे आँखों को मरने के बाद दान कर देना..
पर मुझे अभी अँधा न बनाओ..
दुनिया देखने दो, सही गलत का निर्णय करने दो
मेरे पेट में कुछ नहीं छुपा है भूखा हूँ मैं
अगर मेरे पास तुम्हारी तरह बहुत कुछ होता
तो स्विस बैंक में मेरा भी अकाउंट होता..
कल मैं ने यही तो कहा था
थोड़े से पैसे स्विस बैंक से ले आओ
मेरी भूख मिट जायेगी
तुम ने क्या किया.
रात में आये बहुत मारा पिटा
दुर्बल हूँ हाय लगेगी मेरी
और तुम्हारा हाड मांस गल जायेगा
और चील कौवा बन कर आऊंगा
और तुम्हारा सदा गला मांस खाऊंगा
और प्रयावरण को सुद्ध करूंगा

No comments:

About Me

मैं एक ऐसा व्यक्ति हूँ जो सोचता बहुत हूँ पर करता कुछ भी नहीं हूँ. इस से अच्छा मेरा परिचय कुछ भी नहीं हो सकता है मैं खयालों की दुनिया में जीने वाला इन्सान हूँ . सच्चाई के पास रह कर भी दूर रहने की कोशिश करता हूँ अगर सच्चाई के पास रहूँगा तो शायद चैन से नहीं रह पाउँगा पर हर घड़ी सत्य की तलाश भी करता रहता हूँ . शायद आप को मेरी बातें विरोधाभाषी लग रही होगी पर सच्चाई यही हैं.. ये बात सिर्फ मुझ पर हीं नहीं लागू होती है शायद हम में से ज्यादातर लोगों पर लागू होती है. मैं तो गांव में पला -बढा ,शहर की बारीकियों से अनजान इक गंवई इन्सान हूँ जिसे ज्यादातर शहर के तौर तरीके पता नहीं हैं.