--------------------------------------
आप की भी कोई न कोई समस्या रही होगी या अभी भी होगी या आने वाली होगी
इस धरातल पर भांति भांति के लोग रहते हैं
आइये हम लोग मिल जुल कर लोगों का वर्गीकरण उनकी समस्याओं के आधार पर करते हैं।
- व्यक्ति जो अपनी वर्तमान की समस्याओं से जूझ रहा है
- व्यक्ति जो अपनी बीती समस्याओं से जूझ रहा है
- व्यक्ति जो आने वाली समस्याओं में खोया हुआ है
- दूसरों की समस्याओं के समाधान में लगा हुआ
मैं यह नहीं जानता की आप किस वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं पर मुझे पता है की हम सभी एक वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं ।
बाकी बातें कल करेंगे....
1 comment:
आप एक वर्ग को भूल गए, वो है
व्यक्ति जो दूसरो को लिए समस्या पैदा करने में लगा है वो भी बिना किसी फायदे के ..ऐसे लोगों की तादाद दुनिया में काम नहीं है.
Post a Comment