Friday, March 20, 2009

तुम संग संग जो चले

तुम संग संग जो चले
फूलों का शहर हैं
तेरी यादों का डगर हैं
तुम संग संग जो चले
फिजा में तेरी खुशबू हैं
दिन तेरी ही रुत में ढले
तुम संग संग जो चले

चाँद धीरे धीरे चले
फागुनी बयार कुछ अनकही कहे
चैता चित्त करे चंचल
तुम संग संग जो चले

About Me

मैं एक ऐसा व्यक्ति हूँ जो सोचता बहुत हूँ पर करता कुछ भी नहीं हूँ. इस से अच्छा मेरा परिचय कुछ भी नहीं हो सकता है मैं खयालों की दुनिया में जीने वाला इन्सान हूँ . सच्चाई के पास रह कर भी दूर रहने की कोशिश करता हूँ अगर सच्चाई के पास रहूँगा तो शायद चैन से नहीं रह पाउँगा पर हर घड़ी सत्य की तलाश भी करता रहता हूँ . शायद आप को मेरी बातें विरोधाभाषी लग रही होगी पर सच्चाई यही हैं.. ये बात सिर्फ मुझ पर हीं नहीं लागू होती है शायद हम में से ज्यादातर लोगों पर लागू होती है. मैं तो गांव में पला -बढा ,शहर की बारीकियों से अनजान इक गंवई इन्सान हूँ जिसे ज्यादातर शहर के तौर तरीके पता नहीं हैं.