Saturday, June 28, 2008

मह्त्वपूर्ण क्या है ??

आइये आज हम बातें करें समस्याओं की
--------------------------------------
आप की भी कोई न कोई समस्या रही होगी या अभी भी होगी या आने वाली होगी
इस धरातल पर भांति भांति के लोग रहते हैं
आइये हम लोग मिल जुल कर लोगों का वर्गीकरण उनकी समस्याओं के आधार पर करते हैं।
  • व्यक्ति जो अपनी वर्तमान की समस्याओं से जूझ रहा है
  • व्यक्ति जो अपनी बीती समस्याओं से जूझ रहा है
  • व्यक्ति जो आने वाली समस्याओं में खोया हुआ है
  • दूसरों की समस्याओं के समाधान में लगा हुआ

मैं यह नहीं जानता की आप किस वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं पर मुझे पता है की हम सभी एक वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं ।

बाकी बातें कल करेंगे....

About Me

मैं एक ऐसा व्यक्ति हूँ जो सोचता बहुत हूँ पर करता कुछ भी नहीं हूँ. इस से अच्छा मेरा परिचय कुछ भी नहीं हो सकता है मैं खयालों की दुनिया में जीने वाला इन्सान हूँ . सच्चाई के पास रह कर भी दूर रहने की कोशिश करता हूँ अगर सच्चाई के पास रहूँगा तो शायद चैन से नहीं रह पाउँगा पर हर घड़ी सत्य की तलाश भी करता रहता हूँ . शायद आप को मेरी बातें विरोधाभाषी लग रही होगी पर सच्चाई यही हैं.. ये बात सिर्फ मुझ पर हीं नहीं लागू होती है शायद हम में से ज्यादातर लोगों पर लागू होती है. मैं तो गांव में पला -बढा ,शहर की बारीकियों से अनजान इक गंवई इन्सान हूँ जिसे ज्यादातर शहर के तौर तरीके पता नहीं हैं.